'उनका बच्चा भी है...', आलिया की सक्सेस से सारा अली खान को हुई जलन, बोलीं- उनकी लाइफ...

27 MAR 2025

Credit: Instagram

आलिया भट्ट को गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ये देख सारा अली खान को थोड़ी जलन सी फील होने लगी थी. 

सारा को हुई जलन

ऐसा क्यों इसे समझाते हुए सारा ने बताया कि कैसे आलिया को मिला ये सम्मान कितनी अहमियत रखता है, क्योंकि 2022 में गंगुबाई आई, उनकी शादी हुई, फिर बेटी हुई, और फिर 2023 में अवॉर्ड मिला. 

NDTV से बातचीत में सारा बोलीं- जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मुझे लगा- हे भगवान इन्हें मिल गया. इनके पास तो बच्चा भी है, उनकी लाइफ सेट है. 

सारा ने आगे बताया कि आलिया की इंस्पायरिंग सक्सेस पर हर किसी का ध्यान गया पर किसी ने ये नहीं सोचा कि इसके पीछे उन्होंने कितनी मेहनत, कितने सैक्रिफाइस किए.

सारा बोलीं- मुझे नहीं पता कि उन्हें ये सब पाने के लिए क्या-क्या सहना पड़ा. एक एक्टर के तौर पर मैंने उसे अमानवीय बना दिया था. 

आप नहीं जानते, उसे भी चुनौतियों और निराशाओं का सामना करना पड़ा होगा, जहां वो पहुंचीं हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या-क्या था. क्योंकि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं.

हमारे देश में बहुत सी कहानियां हैं, और एक समय ऐसा भी था जब मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में रानी बनना चाहती थी और जोया अख्तर की फिल्म में मॉडर्न लड़की. 

और दोनों ही बातें आज भी सच हैं. मैं बस एक मॉडर्न भारतीय लड़की की कहानियां दिखाना चाहती हूं जिसके पास सपने, उम्मीदें और सब कुछ है, मैं उसका प्रेजेंटेशन करना चाहती हूं.

बता दें, सारा हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म में नजर आई थीं. उनके खाते में फिलहाल मेट्रो इन दिनों है.