8 SEPT
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार में हर त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाता है. नीता-मुकेश अंबानी ने बप्पा का स्वागत भी ग्रैंड अंदाज में किया.
कई बॉलीवुड सितारे बप्पा का आशीर्वाद लेने अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पहुंचे.
अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम अली खान संग एंट्री करती नजर आईं.
इस दौरान सारा मल्टी कलर लहंगा चोली में दिखाई दीं. सारा ने बालों को मिडिल पार्टेड के साथ हाफ टाई किया. बिंदी-झुमकों में वो स्टनिंग लगीं.
सारा ने भाई इब्राहिम संग पैप्स को कई पोज भी दिए. फोटो खिंचवाते समय सारा अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
लेकिन सारा का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कई यूजर्स का दावा है कि सारा फोटो क्लिक कराते समय अपनी सांस रोककर पेट अंदर करके ऐब्स दिखाने की कोशिश कर रही हैं.
सारा के वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पेट अंदर करने के लिए सांस क्यों खींच रही हो?
दूसरे ने लिखा- कब तक सांस रोकोगी बहन? अन्य ने लिखा- जबरदस्ती सिक्स पैक ऐब्स दिखा रही है. वैसे सारा के इस लुक और अंदाज के बारे में आपका क्या कहना है?