चीखें मारकर रोए सारा-इब्राह‍िम, वायरल हो रहा पुराना वीड‍ियो, आख‍िर क्या हुआ था?

11 Mar 2025

Credit: Instagram

सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. वहीं, उनके भाई इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म 'नादानियां' से अपना डेब्यू किया है. 

सारा-इब्राहिम को क्या हुआ?

सैफ अली खान के दोनों ही बच्चे काफी फन लविंग हैं. पैप्स संग हसी-मजाक करते हुए भी सारा-इब्राहिम के मजेदार वीडियो वायरल रहते हैं. 

मगर अब सोशल मीडिया पर सैफ के बच्चों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. 

वायरल वीडियो में सारा अली खान और इब्राहिम चीखें मारकर बुरी तरह रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों बहन भाई रोते-रोते बुरी तरह सीना भी पीट रहे हैं. 

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया, जो सारा और इब्राहिम चिल्ला-चिल्लाकर रोने पर मजबूर हो गए? बता दें कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं है.

ये सिर्फ मस्ती-मजाक में बनाया हुआ वीडियो है. सारा और इब्राहिम सिर्फ रोने की एक्टिंग कर रहे हैं. दोनों के वीडियो पर फैंस के भी काफी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

बता दें कि ये वीडियो सारा के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले का है, जब उनका वजन काफी ज्यादा था. मगर अब सारा एक फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं.