27 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान के लिए इस साल की शुरुआत काफी मुश्किल रही थी. जनवरी में उनके घर एक चोर घुस आया था, जिसमें एक्टर पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया था.
इस अटैक में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुईं. अब पिता पर अटैक को लेकर सारा अली खान ने बात की है.
एनडीटीवी युवा संग बातचीत में सारा ली खान ने बताया कि कैसे इस हैरान करने वाले हादसे ने उन्हें जिंदगी को लेकर नया नजरिया दिया.
उन्होंने कहा, 'ये और भी बुरा हो सकता था. और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि सबकुछ ठीक है. ये लगभग इस बात का रिमाइंडर था कि ये जिंदगी हमारे पास है.'
'हम सब मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने पर बात करते हैं. जिंदगी के लिए शुक्रगुजार होना भी जरूरी है. और उस तरह के पल आपको इसी बात का एहसास दिलाते हैं.'
सारा से पूछा गया कि क्या ये हादसे की वजह से उनका परिवार और करीब आ गया है और उनका पिता सैफ से बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो गया है.
उन्होंने कहा, 'इससे आपको एहसास होता है कि चीजें बस पल भर की हैं. इससे मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, मैं ये बात पिछले 29 साल से जानती हूं.'
'इससे मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी रातोरात बदल सकती है. तो हर दिन का हर पल सेलिब्रेशन का हकदार है. मुझे समझ आया कि जीना कितनी बड़ी बात है.'
सारा अली खान ने ये भी कहा कि इस हादसे की वजह से उन्होंने जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को सराहना सिखाया है.