8 Jan
Credit: Orry Awatramani
सारा अली खान, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ के भी कभी-कभी कुछ अपडेट्स दे देती हैं. सारा अभी तो पर्दे से दूर ही नजर आ रही हैं.
पर सोशल इवेंट्स में इनकी काफी चर्चा होती है. हाल ही में ओरी अवात्रमणि ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
इन तस्वीरों में वो सारा अली खान संग नजर आए. साथ में सारा के एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी दिखे. फैन्स का कहना है कि क्या दोनों का दोबारा पैचअप हो गया है?
हालांकि, सारा का नाम अभी तो किसी के साथ जुड़ता नजर नहीं आ रहा. वीर अपनी फिल्म 'आजाद' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं.
पर ओरी ने जब दोनों के साथ फोटोज शेयर कीं तो फैन्स कयास लगाने लगे कि सारा और वीर साथ हैं. दोनों का भले ही ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन दोस्त अब भी हैं.
बता दें कि सारा को कई बार कार्तिक आर्यन के साथ भी देखा जा चुका है. सारा भले ही कार्तिक को डेट कर चुकी हों, लेकिन दोनों काफी कॉर्डियल रिलेशन शेयर करते हैं.
ओरी भी सोशल मीडिया पर पार्टीज की तमाम फोटोज शेयर कर काफी बज क्रिएट कर देते हैं. फैन्स इनकी फोटोज देखकर हमेशा इम्प्रेस रहते हैं.