नादानियां ने कराया दर्शकों का सिरदर्द, सपोर्ट में उतरीं सारा, बोलीं- गर्व है तुम पर

11 March 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' के चर्चे हर जगह हो रहे हैं लेकिन किसी अच्छे कारण से नहीं, बल्कि बुरे कारणों से. 

इब्राहिम के सपोर्ट में आईं सारा

प्रोड्यूसर करण जौहर की इस फिल्म की आलोचना भर-भरकर हो रही है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस सभी इस फिल्म के बारे में खराब रिव्यू लिख रहे हैं. वो एक्टर की परफॉरमेंस का मजाक बनाते भी नजर आए. 

इब्राहिम के अलावा एक्ट्रेस खुशी कपूर की एक्टिंग को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई की फिल्म को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. 

सारा ने फिल्म की परफॉरमेंस का जिक्र अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करके किया. उन्होंने दिखाया कि 'नादानियां' नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है.

उन्होंने अगली स्टोरी में बताया कि फिल्म ना सिर्फ इंडिया बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव जैसे देशों में भी नंबर 1 पर बनी हुई है. वो अपने भाई की तरक्की देखकर उनसे पार्टी मांगती भी नजर आईं.

आखिरी स्टोरी में सारा अपने भाई की तारीफ में लिखती हैं, 'भाई तुम कब छाना बंद करोगे? मैं उम्मीद करती हूं कभी नहीं. मुझे आज भी याद है जब मैं छोटे इब्राहिम को परेशान करती थी जो एक बड़ा आदमी बन सकता है.'

'लेकिन सच में दर्शकों के सामने घमंड करने का मतलब नहीं. लेकिन मेरे भाई का है अलग स्वैग. फतेह कर राजा लहराकर फ्लैग.' ये सारी बातें सारा ने अपनी शायरी के अंदाज में लिखी हैं. वो अक्सर इसके लिए यूजर्स से ट्रोल भी होती आई हैं. 

ऐसे कई मौके आए जहां सारा ने अपने भाई के लिए अपना प्यार दिखाने से खुद को नहीं रोका. इब्राहिम की फिल्म रिलीज के दौरान भी सारा ने ये बात कही थी कि वो अपने भाई का हर कदम पर सपोर्ट करेंगी.