29 Mar 2025
Credit: Sara Ali Khan
सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा गया था. कई बार सारा इंटरव्यूज में केदारनाथ और हिंदू धर्म को फॉलो करने को लेकर बात कर चुकी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा से पूछा गया कि हैं तो वो मुस्लिम लेकिन हिंदुओं के मंदिर जाना उन्हें क्यों पसंद है? सारा ने कहा कि बचपन में ही उनकी मां अमृता ने उन्हें कुछ चीजों को लेकर समझा दिया था.
सारा ने कहा- मैं बहुत छोटी थी, स्कूल में थी हम इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते थे. मुझे याद है तब मैंने मां से पूछा था कि हम हैं कौन? मैं कौन हूं?
"उन्होंने कहा था कि तुम भारतीय हो. मैं वो पल और बात कभी नहीं भूल सकती हूं. इंडिया एक सेक्यूलर देश है. ये कॉन्सेप्ट और बाउंड्रीज लोगों की बनाई हुई हैं."
"मैं इनमें भरोसा नहीं करती. मैं इन बातों को भाव भी नहीं देती. शायद बाकी लोग देते हों, पर मैं नहीं देती. लोग अपनी चीजों को दूसरों पर थोपते हैं. मैं नहीं मानती तो नहीं मानती."
बता दें कि सारा अली खान की मां अमृता सिंह हिंदू हैं. वहीं, पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं. सारा को इन चीजों को से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बता दें कि सारा अली खान 'स्काई फोर्स' में नजर जरूर आईं, लेकिन लाइमलाइट वीर पहाड़िया ले गए. एक समय था जब दोनों रिश्ते में थे. हालांकि, दोनों ने कभी इस बात को कुबूल नहीं किया.