2 DEC 2024
Credit: Instagram
पटौदी खानदान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मी जर्नी के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.
सारा का नाम बीते कुछ समय से मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जोड़ा जा रहा है. लेकिन एक्ट्रेस की राजस्थान से सामने आई वेकेशन की फोटोज के बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
दरअसल, सारा अली खान ने राजस्थान में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए इंस्टा स्टोरी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
राजस्थान में वो सनसेट एंजॉय करती हुई नजर आईं. उन्होंने डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठाया.
इसी बीच अर्जुन होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आए. हालांकि, दोनों की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों का मानना है कि दोनों राजस्थान में एक साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
बता दें कि सबसे पहले अर्जुन और सारा को एक साथ केदारनाथ में दर्शन करते हुए देखा गया था. दोनों साथ में मंदिर में पूजा करते दिखे थे. तब से उनकी डेटिंग की खबरें छाई रहती हैं.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं, जिनके साथ सारा अली खान का नाम जुड़ रहा है. चलिए जानते हैं...
अर्जुन एक फेमस मॉडल, MMA फाइटर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं.
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब जल्द ही फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो अक्षय कुमार संग दिखेंगी.
इसके अलावा वो फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में भी नजर आएंगी. इसके अलावा आयुष्मान खुराना संग भी सारा की फिल्म पाइपलाइन में है.