ब्रेकअप का दर्द- जब पीछे पड़े ट्रोल्स, दादी शर्मिला ने संभाला, सारा बोलीं- वो चैम्पियन हैं

16 JUNE 

Credit: Instagram

सारा अली खान दादी शर्मिला टैगोर से खास बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस उनकी पर्सनैलिटी से बेहद इम्प्रेस रहती हैं. 

शर्मिला की फैन सारा 

सारा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे शर्मिला ने उनके बुरे वक्त में उन्हें संभाला है, साथ दिया है.

इतना ही नहीं लड़कों के मामले में भी दादी शर्मिला सारा को खूब टिप्स देती हैं. सारा उनसे सब शेयर करती हैं. 

सारा ने बताया कि 2020 के दौरान वो ब्रेकअप-करियर को लेकर काफी दर्द से गुजरी थीं. उस मुश्किल वक्त में शर्मिला ने उन्हें संभाला. 

सारा बोलीं- बड़ी अम्मा हम सभी की आवाज हैं. जब चीजें कठिन हो जाती हैं, जैसा कि 2020 में मेरी लाइफ में हुआ था, वो एक समय था जब कुछ भी अच्छा नहीं था. 

मेरे पिता मेरे लिए बंदूक ताने मेरे साथ खड़े थे. वहीं मेरी दादी मेरी मां और भाई के साथ खड़ी थीं. 

जाहिर है वो मेरे पापा के लिए भी थीं. वो मुझे मेरे पारंपरिक जड़ों से कनेक्ट रखने में मेरी मदद करती हैं. वो चैम्पियन हैं.

वो सही मायने में मॉडर्निटी की आवाज हैं. वो हमेशा मुझे अच्छी एडवाइस देती हैं, चाहे वो फिल्म-लड़कों या सोशल लाइफ की बात हो. 

अब जब भी मैं ट्रोल होती हूं तो सोचती हूं कि कम से कम वो मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं. एक एक्टर के लिए उसकी बात ना होना मर जाने जैसा है. 

वर्कफ्रंट: सारा अली खान की फिल्म 'मैट्रो इन दिनों' पाइप लाइन में हैं. आखिरी बार वो ओटीटी पर आई 'ए वतन मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' में दिखी थीं.