मंदिर-मस्जिद-चर्च... हर दर पर सारा अली खान ने मांगी दुआ, बोलीं- हमारा देश...

27 JAN 2025

Credit: Instagram

सारा अली खान भले ही नवाबों की फैमिली से आती हो, लेकिन उनका अंदाज बेहद हटके है. तभी तो वो फैंस की चहेती हैं. 

सारा का यूनिक पोस्ट

सारा को घूमना बेहद पसंद है. वो ज्यादातर देव स्थलों पर जाना पसंद करती हैं. वो मंदिर, मस्जिद, चर्च हर जगह जा चुकी हैं. 

इस रिपब्लिक डे पर उन्होंने इसकी पूरी झलक दिखाई. वीडियो शेयर कर सारा ने बताया कि भारत में विविधता है. 

सारा ने लिखा- यहां उन रंगों, संस्कृतियों और सपनों का जश्न मनाया जाता है जो हमारे देश को वास्तव में असाधारण बनाते हैं! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

सारा वीडियो में देश के अलग-अलग जगहों के दर्शन करतीं, सूर्य को प्रणाम करती दिखीं. वहीं वो मस्जिद और चर्च में भी दुआ मांगती नजर आईं.

सारा ने वीडियो के जरिए यही मैसेज देना चाहा कि हमारे देश में हर धर्म को कितना सम्मान दिया जाता है, जिसकी वो भी इज्जत करती हैं. 

सारा का ये पोस्ट फैंस के दिल को छू रहा है, कमेंट कर यूजर्स उनकी सोच की तारीफ कर रहे हैं. लिख रहे हैं- इसलिए आप बेस्ट हो. 

बता दें, सारा के माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह खुद अलग-अलग धर्म के रहे हैं. दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था.

सारा की हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म रिलीज हुई हैं, जिसमें वो वीर पहाड़िया की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट बताई जा रही है.