मुश्किल में बीती ऋतिक की जिंदगी, डिप्रेशन में जाने वाले थे एक्टर, सारा खान ने बताया

5 Jan

Credit: Sara Arfeen Khan

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से बीते वीकेंड का वार पर सारा अरफीन खान घर से बाहर आईं. मीडिया से रूबरू होते हुए सारा ने ऋतिक की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. 

सारा ने कही ये बात

सारा से पूछा गया कि आप ऋतिक की जिंदगी से क्या सीख लेंगी. इसपर सारा ने कहा- ऋतिक की लाइफ काफी मुश्किल रही है. 

"उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो एक सच्चे हीरो हैं, वो इसलिए क्योंकि सारे चैलेंजेज से उसने फाइट की."

"वो चाहता तो वो भी डिप्रेशन में आ सकता था. क्या आप जानते हो कि जितना बड़ा स्टार होता है, जितना बड़ा इंसान होता है, उतना ही लोग आपको अटैक करते हैं."

"ऋतिक भी हुआ. क्योंकि वो बड़ा स्टार रहा है. और ऐसा होता है. आप जितने बड़े होते जाते हो, उतने ही आपके दुश्मन बनते रहते हैं."

"और आप लोगों को मौका भी देते हो कि वो आपको जज करें. आखिर में आपको अपना दिमाग और दिल सेफ रखने की जरूरत पड़ती है."

"वो एक सच्चे हीरो इसलिए हैं क्योंकि वो कई चैलेंजेज से गुजरे और वो अभी भी फाइट कर रहे हैं. वो एक फाइटर हैं. वो उनकी खूबी है."