18 OCT
Credit: Instagram
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल को बिग बॉस 14 में देखा गया था. उनका कहना है पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें धोखा दिया है.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सारा ने बताया कि वो इस इंडस्ट्री के वर्क कल्चर से परेशान हैं. 10 साल से इंडस्ट्री में होने के बावजूद अभी भी उन्हें इज्जत नहीं दी जाती.
सारा ने कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलासा किया. बताया कि यहां चीजें खराब होती जा रही हैं. कई लोग नई लड़कियों को रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहते हैं.
वो कहती हैं- मुझे पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सितारों से 3-4 बार गंदे प्रपोजल मिले थे. जब में 18 साल की थी, 47 साल के डायरेक्टर ने मुझे होटल रूम में बुलाया था.
मैं उस डायरेक्टर की फिल्म का हिस्सा थी. उसने मुझे कहा मैंने होटल में एक रूम बुक किया है. रात को 8.30 बजे उसने मुझे रूम में आने को कहा था.
मैंने ये ऑफर ठुकरा दिया था, उसकी फिल्म को भी करने से मना कर दिया था, क्योंकि उसने मुझे अपने रूम में आने को कहा था.
मैंने उस इंसान को ब्लॉक कर दिया था. औरत का माइंड और इमोशंस कभी चेंज नहीं हो सकते. वो लड़कियों को सिक्के की तरह इस्तेमाल करते हैं.
सारा का कहना है मु्ंबई में उन्हें बतौर एक्ट्रेस काफी इज्जत दी जाती है. लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में हीरोइनों संग ऐसा बिहेव नहीं होता.
एक्ट्रेस के मुताबिक, पंजाबी इंडस्ट्री यंग टैलेंट को मौका नहीं देती. कई सारे ग्रुप्स हैं जो सेम एक्टर्स संग काम करते हैं.
सारा एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने फिल्म मंजे बिस्तरे, शावा नी गिरधारी लाल, डंगर डॉक्टर जेली में काम किया है.