सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
सारा को हर तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद है.
हाल ही में मुंबई के ताज महल पैलेस में हुए ग्लोबल सिटिजन कॉन्सर्ट में साड़ी पहनकर सारा अली खान एक बार फिर सबके बीच छा गईं!
सारा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें कढ़ाई का काम था.
सारा की इस साड़ी पर अमिताभ बच्चन का आइकॉनिक डायलॉग भी लिखा हुआ था- 'मेरे पास मां है.'
साड़ी पर 'ठंड रख' जैसे कई तरह के मजेदार फ्रेज प्रिंटेड थे.
सारा ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि एक औरत में साड़ी में हमेशा प्यारी लगती है.
इन फोटोज को सारा ने 'बिंदिया चमकेगी' का कैप्शन दिया.