22 JULY
Credit: Instagram
पॉपुलर टीवी एक्टर देवेन भोजानी के मौत की अफवाह से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. यूजर्स उनके लिए RIP तक कमेंट कर रहे हैं.
ये ट्वीट देवेन की भी नजरों में आए तो उन्होंने तुरंत रिप्लाई कर इसका खंडन किया और बताया कि वो जिंदा हैं.
दरअसल, पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के दौरान देवेन भोजानी की साराभाई वर्सेज साराभाई शो के कैरेक्टर के मीम्स बहुत वायरल हुए.
शो में देवेन एक टेक फ्रेंड्ली किरदार में थे, जो अक्सर 'मैं समझाता हूं' डायलॉग देते थे. ये मीम्स वायरल हुए तो यूजर्स को देवेन की याद हो आई.
कई लोगों को ये पता ही नहीं है कि देवेन आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं. कई लोगों को लगा देवेन अब इस दुनिया में नहीं हैं.
मरा हुआ समझ एक यूजर ने लिखा- वो हमें कितना हंसाता था, बहुत प्यारी आत्मा, भगवान इन्हें शांति दे, RIP.
इस ट्वीट पर देवेन की भी नजर पड़ी और उन्होंने रिप्लाई किया- हेलो, हेलो, हेलो...मैं जिंदा हूं यार.
देवेन का ये मस्तीभरा क्लैरिफिकेशन पोस्ट फैंस को भी खूब पसंद आया और लिखा- आप 100 साल जियोगे सर.
बता दें, देवेन पिछले दो सालों से टीवी से दूर हैं. वो फिल्मों, वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. देवेन 'डंकी', 'स्कूप' और 'अग्निपथ' में दिखे थे.