'स्वागत को खड़े थे अमिताभ बच्चन-मुलायम सिंह, नहीं देखी कभी ऐसी भव्य शादी', बोला एक्टर

22 MAY 2024

Credit:Instagram

साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्टर राजेश कुमार टीवी के जाने माने एक्टर हैं. एक बार उन्हें सुब्रत रॉय सहारा के घर की शादी अटेंड करने का मौका मिला था. 

राजेश का फेयरी टेल 

राजेश ने बताया कि वो सहाराश्री यानी सुब्रत रॉय सहारा के बेटे श्रीमंतो सहारा की शादी में शामिल हुए थे. इनकी पत्नी चांदनी रॉय एक्टर की को-स्टार हुआ करती थीं.

'कुसुम' सीरियल में दोनों ने हसबैंड-वाइफ का रोल निभाया था. राजेश ने बताया कि वो वहां गए तो पहली बार लालू यादव और राबड़ी देवी से मिले. 

इसके अलावा वहां की चकाचौंध देख वो इतने भौंचक्के रह गए थे कि पूछिए ही मत. वहां सभी स्टार्स मौजूद थे. एक्टर ने ये खुद रिवील किया है. 

राजेश ने डिजिटल कमेंटरी को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं सहाराश्री के छोटे बेटे की शादी में गया था. वहां मैं पहली बार लालू जी और राबड़ी जी से मिला.

अंबानी की तरह वो भी एक फेयरी टेल थी. मैग्नम ओपस एकदम, लखनऊ में उस तरह का भव्य नजारा नहीं देखने को मिलेगा. 

स्टेज पर जब मैं जा रहा था तो पहली सीढ़ी पर बिस्वाजीत चैटर्जी खड़े थे, दूसरे पर मुलायम सिंह यादव, तीसरे पर अमिताभ बच्चन थे. 

मतलब आप उस समय आप मुझे चुटी काटो-थप्पड़ मारो, नजारा ही अविश्वसनीय था. वहां सभी स्टार्स मौजूद थे. वो एक फेयरी टेल मैने 2004 में देखा था. 

राजेश बीच में एक्टिंग छोड़ खेती करने चले गए थे. उन्होंने बताया था कि वो बैंकरप्ट हो गए थे. लेकिन अब वो वेबसीरीज की दुनिया को एक्सप्लोर कर रहे हैं.