27 Dec
Credit: Sargun Mehta
टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता सुर्खियों में आई हुई हैं. इनके 2 ड्रामा सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए हैं. नाम हैं 'लवली लोला' और 'दिल को रफू कर ले'.
सरगुन आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए इन्होंने काफी संघर्ष किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बताया.
सरगुन ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी रिजेक्शन मिले. बिना बताए रिप्लेस भी उन्हें किया गया. जिसका काफी बुरा लगा था.
सरगुन ने कहा- एक शो था जिसमें मुझे लास्ट मिनट पर रिप्लेस कर दिया. वो भी बिना बताए. मैं 36 घंटे रोई थी. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ये क्यों किया.
"उन लोगों ने मुझे वजह भी नहीं बताई थी. मैंने उनसे पूछा कि कॉन्ट्रैक्ट भी साइन नहीं करवाया आपने. उन्होंने कहा कि हां वो हम नहीं कर रहे हैं."
"मैंने उस प्रोजेक्ट के लिए 6 महीने मेहनत की थी. मुझे लगा कि नहीं हुआ मतलब, ये कैसे हो सकता है. मुझे रिप्लेस किया और फिर उनका शो भी नहीं चला. इस बात की मुझे बाद में तसल्ली हुई थी."
"फिर समझ आया कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. उस समय तो लगता है कि क्यों नहीं हुआ, लेकिन बाद में उसकी अहमियत पता चलती है. लगता है कि अच्छा हुआ नहीं हुआ."