सरोज खान को DDLJ से बाहर निकालना चाहते थे डायरेक्टर, पिता के सामने चिल्लाए, दी थी धमकी

20 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने कई लोगों की किस्मत को चमकाया है जिसमें फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा भी शामिल हैं.

डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा

'यश राज फिल्म' के यूट्यूब चैनल पर फिल्म की मेकिंग वाले वीडियो को देखकर पता चलता है कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की थी. 

मेकिंग वीडियो में दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक किस्से का जिक्र किया था, जो काफी हैरान कर देने वाला था. उन्होंने बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा उन्हें फिल्म से निकाल देना चाहते थे.

सरोज खान ने कहा था, 'आदित्य मुझे फिल्म से निकाल देना चाहते थे. मैं सेट पर एक दिन देरी से पहुंची थी और वो लोग एक गाने का पहला शॉट लेने को तैयार थे जिसमें काजोल ने ब्लैक ड्रेस पहना है.'

'वो अपने पिता के सामने चीखते चिल्लाते कह रहे थे कि मैं सरोज जी को फिल्म से निकाल दूंगा. खैर इससे पहले वो मुझे फिल्म से निकालते मैं उससे पहले पहुंच गई.'

आदित्य के भाई और एक्टर उदय चोपड़ा ने भी वीडियो में अपने भाई के बारे में बात करते हुए कहा था, 'सरोज जी मेरे भाई से कह रही थीं कि तुम क्या कर रहे हो? तुम ये गाना खराब कर रहे हो.'

'फिल्म के क्लाइमैक्स के कुछ सीन्स भी मेरे पिता को अच्छे नहीं लग रहे थे, जिस तरह वो उसे बना रहे थे. सरोज जी, पापा और मनमोहन सिंह जी (सिनेमेटोग्राफर), फिल्म के कैमरामैन सभी अपने काम में माहिर थे'

'वो तीनों मेरे भाई को बता रहे थे कि तुम कुछ गलत कर रहे हो लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहे थे. वो सिर्फ अपने दिल की सुन रहे थे. ये सरोज जी की महानता थी कि वो घर पर आईं और भाई को बोलीं कि तुम सही थे, मैं गलत थी.'

बात करें सरोज खान की, तो वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर में से एक थीं. इंडस्ट्री का हर एक कलाकार आज भी उनकी इज्जत करता है.