'मामू ने अपने बेटे के लिए भी...', डूबते करियर पर गोविंदा की भांजी का छलका दर्द, बोलीं- जिंदगी में...

20 May 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को 'ससुराल गेंदा फूल' और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' जैसे सीरियल से तगड़ी पहचान मिली थी. 

क्या बोलीं गोविंदा की भांजी?

लेकिन फेम पाने के बाद रागिनी एकदम से स्क्रीन से दूर हो गईं. लंबे समय से वो किसी भी शो या फिल्म में नहीं दिखी हैं.

रागिनी ने अब Times now को दिए इंटरव्यू में अपने फीके पड़े करियर पर बात की है. उन्होंने कहा कि गोविंदा की भांजी होने पर उन्हें करियर में कभी फायदा नहीं मिला. 

रागिनी ने कहा- मैंने कभी किसी से भी ये नहीं कहा कि मैं गोविंदा की भांजी हूं, मुझे काम दो. मुझे आज तक चीची मामा का नाम यूज करना नहीं पड़ा.

मैं इसके लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं. मैने हमेशा डायरेक्ट ऑडिशन्स दिए हैं और एक बार नहीं, बल्कि 7-8 बार.

मुझे चाहें रोल मिला हो या ना मिला हो, मैं हमेशा लाइफ में आगे बढ़ती रही. मैंने हमेशा ऑडिशन देकर ही काम पाया.

चीची मामा मेगास्टार हैं. उन्होंने 300-400 फिल्में की हैं. अगर मैं उनका नाम यूज करती तो करियर में बहुत ऊपर जाती, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. 

मैंने अपनी दुनिया बनाने के लिए तगड़ी मेहनत की. मैंने अपनी खुद की इमेज बनाई, जो उनसे काफी अलग है. 

चीची मामा ने कभी खुद के बेटे को भी काम दिलाने के लिए किसी को कॉल नहीं किया. वो किसी की सिफारिश नहीं करते हैं.

रागिनी खन्ना की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2021 में नजर ससुराल गेंदा फूल 2 में दिखी थीं. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने को बेकरार हैं.