21 OCT 2024
Credit: Instagram
ससुराल सिमर 2 का फेम शीतल ठक्कर एक कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्होंने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में वापसी की है.
एक्ट्रेस की कहानी बेहद इंस्पिरेशनल है, उन्होंने बताया कि जिंदगी और मौत की ये जंग जीतने के बाद उन्होंने खुद को ग्रीस वेकेशन गिफ्ट किया था.
TOI को अपनी जर्नी बताते हुए शीतल ने कहा कि उन्हें कैंसर है इसका एहसास तब हुआ जब वो लगातार बीमार होती जा रही थीं. उनका काम करना मुश्किल हो गया था.
दो महीने से वो सिर्फ क्लोज अप शॉट्स ही दे पा रही थीं. शो से ब्रेक लेकर उन्होंने टेस्ट कराया तो पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो उन्होंने कुछ वक्त के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
शीतल ने बताया कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं, इसलिए अपनी स्टोरी शेयर कर सकती हैं. वो बोलीं- मैं 32 कीमोथेरेपी के सेशन से गुजरी हूं.
मेरा बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना जरूरी हो गया था ताकि कैंसर वापस ना आए. इसके बाद मुझे 36 दिन तक आइसोलेशन में अस्पताल में ही रहना पड़ा.
जब ऐसा कुछ होता है तो आपको पता चलता है कि छोटी छोटी खुशियां- परिवार का साथ कितना जरूरी है. मेरे पति-भाई मेरे साथ हर एक टेस्ट के दौरान रहे. ये सिर्फ पेशेंट नहीं परिवार के लिए भी मुश्किल होता है.
तब मेरी बेटी सिर्फ 10 साल की थी, मुझे उसे सब समझाना पड़ा. वो बहुत स्ट्रॉन्ग है. इस बीच वो सिर्फ एक बार रोई जब उसने मुझे गंजा देखा, मैंने उसे बताया कि मुझे बाल हटवाने पड़ेंगे.
शीतल कहानी घर घर की, ये मेरी लाइफ जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं. वो अब वेब सीरीज करना चाहती हैं, जिसमें लॉन्ग टर्म कमिटमेंट्स ना देने हो.