अच्छी मां, परफेक्ट बीवी हैं दीपिका, एक्टिंग से नहीं लिया ब्रेक- हेटर्स से बोले शोएब

30 MAY 2024

Credit: Instagram

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने को तैयार हैं. शोएब इब्राहिम ने हिंट दिया है.

ब्रेक पर थीं दीपिका

एक्ट्रेस आखिरी बार 2020 में 'कहां हम कहां तुम' शो में नजर आई थीं. दीपिका ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया था, क्विट नहीं किया था. 

हालांकि इसके बाद दीपिका अपनी शादीशुदा लाइफ में बिजी हो गईं और 2023 में बेटे रुहान की मां बनीं. अब वो एक साल हो गया है.

तो दीपिका अब कमबैक को तैयार हैं. शोएब ने इस बात का हिंट दिया और कहा कि दीपिका जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. 

दीपिका लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. अपने एक पुराने व्लॉग में उन्होंने कहा था कि वो हाउसवाइफ बनकर खुश हैं, एक्टिंग के बारे में नहीं सोच रही हैं.

ये सुन फैंस जरूर उदास हो गए थे. लेकिन ऐसा नहीं है. पत्नी की तारीफ करते हुए शोएब ने कहा- दीपिका एक प्यारी मां हैं...

वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं और एक बहुत फाइन एक्ट्रेस हैं. भगवान की कृपा से वो जल्द ही एक्टिंग में वापसी करेंगी. 

दीपिका भी शोएब के साथ मौजूद थीं, जब उन्होंने ये कहा. तब एक्ट्रेस ने भी पति की बात पर हामी भरी और कहा ये सिर्फ ब्रेक था, कमबैक करूंगी.

हालांकि कपल ने ये नहीं बताया कि कब और किस शो से वापसी करने वाली हैं. उम्मीद है वो फैंस की विश जरूर पूरी करेंगी.