'प्रेग्नेंट दीपिका को बालों से घसीटना था', रणवीर को हुई टेंशन, सीन देखने सेट पर पहुंचे

8 July 2024

Credit: Instagram

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.मवी ने इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

सास्वत ने क्या कहा?

कल्कि मूवी में बंगाली एक्टर सास्वत चटर्जी ने कमांडर मानस का रोल प्ले किया है. उनके काम की काफी तारीफ हुई है.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सास्वत ने फिल्म के क्लाइमैक्स पर बात की. जहां उनका किरदार मानस सुमति (दीपिका पादुकोण) को बाल पकड़कर घसीटता है.

सास्वत ने बताया उस खास सीन के दौरान रणवीर सिंह सेट पर मौजूद थे. एक्टर ने कहा- दीपिका हमेशा मुस्कुराती रहती हैं.

फिल्म में एक सीन था जहां मैं बाल पकड़कर उन्हें घसीटता हूं. ये शूट के आखिरी चरण का हिस्सा था. मुंबई में इसकी शूटिंग हुई थी क्योंकि तब दीपिका प्रेग्नेंट थीं.

रणवीर सेट पर आए थे. उन्होंने टॉप से बॉटम तक ऑरेंज पहना था. टी, पैंट्स और शूज में वो थे. सेट पर पॉजिटिव एनर्जी लेकर आए. रणवीर एक जगह नहीं बैठ सकते.

सीन में ढेर सारा फिजीकल स्ट्रगल था, इसलिए मैंने रणवीर से कहा- चिंता मत करो, फिजीकली चैलेंजिंग सीन्स के लिए बॉडी डबल है.

सास्वत चटर्जी ने बताया कि रणवीर सिंह काफी हंबल और शांत थे.  उसने मुस्कुराते हुए कहा,'मुझे पता है, दादा.

'फिल्म कल्कि AD' के क्लाइमैक्स में सास्वत के किरदार का अंत हो चुका है. इसलिए सेकंड पार्ट में वो शायद नहीं दिखेंगे.