22 AUG
Credit: Instagram
साथ निभाना साथिया फेम मोहम्मद नाजिम जल्द ही टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. वो श्मशान चम्पा सीरियल में नजर आएंगे.
उन्हें शो में अहम मोदी का किरदार निभाकर खूब पहचान मिली, एक्टर हाउसहोल्ड नेम बन गए थे, लेकिन फिर उनकी किस्मत वैसी नहीं चमकी.
हालांकि इस बीच उन्होंने कई सीरियल्स में शॉर्ट टाइम रोल्स किए लेकिन पिछले दो साल से वो किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बने.
पर अब वो श्मशान चम्पा में पिता का किरदार निभाते दिखेंगे. इसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट को माने तो एक्टर शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
साथ निभाना साथिया के बाद नाजिम की अहम जी वाली इमेज दर्शकों के दिलों में घर कर गई थी. इसलिए उन्हें आसानी से कोई भी रोल मिलना मुश्किल था.
शायद इसीलिए उन्हें टीवी पर वापसी करने में थोड़ा समय लगा. श्मशान चम्पा में वो बेहद अलग सीनियर रोल में दिखेंगे.
बता दें, नाजिम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले दिनों वो अपनी रील्स के लिए भी खूब ट्रोल हुए थे. हालांकि एक्टर इस पर कोई रिएक्शन नहीं देते हैं.
नाजिम साथ निभाना साथिया के दोनों पार्ट में नजर आए थे, उनके साथ सीरियल में देवोलीना भट्टाचार्जी लीड एक्ट्रेस थीं.