'गोपी बहू' को दी गाली, महीनों नहीं की बात, साथिया...फेम अहम मोदी बोले- घमंड था...

27 MAY 2024

Credit: Instagram

मोहम्मद नाजिम ने साथ निभाना साथिया सीरियल में अहम मोदी का किरदार निभाया था. एक्टर की देवोलीना भट्टाचार्जी संग जोड़ी काफी पॉपुलर हुई थी.

नाजिम का खुलासा

लेकिन अहम-गोपी जितने ऑनस्क्रीन पॉपुलर थे उतना ही मनमुटाव इन दोनों के बीच ऑफ-स्क्रीन रहता था.  

इसका खुलासा खुद नाजिम ने किया. एक्टर ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने देवोलीना को गाली दे दी थी. हालांकि उन्हें इसका पछतावा भी हुआ.

नाजिम बोले- हम लोग रिहर्सल कर रहे थे, वो मेरी बात नहीं मान रही थी. मैंने गाली वाली सुना दी. 

इसके बाद हमने 8 महीने तक बात ही नहीं की आपस में, लेकिन सीन जरूर करते थे साथ में. पति पत्नी थे वो भी पॉपुलर. 

इसके बाद एटीट्यूड में आ गए थे कि अब तेरेको दिखाता हूं मैं सीन ज्यादा अच्छा करूंगा या करूंगी. दिखाने के चक्कर में हम और ज्यादा सीन अच्छा कर बैठते थे. 

लड़ाई नहीं थी हमारे बीच ईगो थी. फिर एक सीन करते करते हंस पड़े और सब ठीक हो गया. लेकिन कभी प्रोडक्शन हाउस को नुकसान नहीं पहुंचाया.

इसी के साथ नाजिम ने बताया कि जब जिया मानेक को देवोलीना से रिप्लेस किया था तो उन्हें बताया ही नहीं था, एकदम से सुहागरात सीन करने भेज दिया था. 

साथ निभाना साथिया स्टार प्लस पर आने वाले पॉपुलर शोज में से एक था. गोपी-अहम के साथ इस सीरियल की कोकिला बेन का किरदार भी काफी फेमस था, इसे रूपल पटेल ने निभाया था.