27 NOV 2024
Credit: Instagram
शाहरुख खान के साथ फैन फिल्म में काम कर चुकीं सयानी गुप्ता ओटीटी का फेमस चेहरा है, और अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं.
बावजूद इसके सयानी को भी कई बार इंटीमेट या बिकिनी सीन्स करने में परेशानी हुई है, जहां क्रू मेंबर्स से भरे सेट के बीच उन्हें अनसेफ फील हुआ है.
रेडियो नशा से बातचीत में, सयानी ने बताया कि गोवा में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की शूटिंग के टाइम वो कितनी अनकम्फर्टेबल हुई थीं.
सयानी बोलीं- मैंने बिकिनी पहनकर बीच पर लेटी थी, उस समय मैं बहुत अनसेफ फील कर रही थी क्योंकि मेरे सामने करीब 70 आदमी खड़े थे. सेट पर मेरे बगल में एक भी इंसान नहीं था.
उस आउटडोर शूटिंग में ज्यादा स्टाफ भी नहीं था... 800 एक्स्ट्रा एक्टर्स थे. मैं सोच रही थी- मुझे बस एक शख्स ऐसा चाहिए जो शॉल लिए यहां रहे.
सयानी ने आगे कहा कि कई बार ऐसा होता है जब किसी एक्टर या सेट पर किसी और की सुरक्षा के बारे में सोचना किसी के दिमाग में आखिरी बात होती है.
ये कोई इंटीमेट सीन नहीं है, लेकिन कभी-कभी आपकी बाउंड्रीज से समझौता किया जाता है, जो एक कॉमन सोच है जिस बारे में बात करने की या काम करने की बहुत जरूरत है.
सयानी ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया था कि कैसे एक एक्टर डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद उन्हें किस करता रहा था.
सयानी ने कहा कि इससे आसान तो इंटीमेट सीन्स करना होता है क्योंकि आपको पता है कि वो टेक्निकल सीन है. किसिंग सीन्स का कई लोग गलत फायदा उठाते हैं.