शादी करने को उतावली हुई एक्ट्रेस, गुपचुप कर रही डेट? बोली- अगर लड़का...

20 Oct 2024

Credit: Sayani Gupta

'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज' से पॉपुलर हुई सयानी गुप्ता, शादी करने को लेकर उतावली हुई जा रही हैं. 39 साल की सयानी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

सयानी करना चाहती हैं शादी

हाल ही में एक पॉडकास्ट में सयानी ने बताया कि पिछले काफी सालों से अकेली रह रही हैं. किसी के साथ रिश्ते में नहीं रही हैं. 

"हालांकि, मेरा काफी बार दिल टूट चुका है. काफी लड़कों को मैंने डेट किया है, लेकिन अभी के लिए मैं सोच रही हूं कि अब शादी कर लेनी चाहिए."

"मैंने तो शादी की तैयारियां भी कर ली हैं. बस लड़के की कमी है. मैंने ये सब भी सोच लिया है कि मैं शादी पर क्या पहनूंगी, किस तरह का म्यूजिक मुझे शादी पर चाहिए."

"कौन से कलर्स मैं अपनी शादी में पहनना चाहती हूं, सबकुछ मैंने अपने दिमाग में बिठाकर रखा हुआ है. कौन क्या करेगा, पर लड़का नहीं है. डेस्टिनेशन शादी मैं करने वाली हूं."

"मुझे अब लगता है कि लाइफ में एक पार्टनर ऐसा होना चाहिए कि जब आप घर लौटो तो वो आपको मिले. आप उससे बात कर सको."

बता दें कि सयानी ने इंडस्ट्री में काफी काम किया है. हालांकि, वो हमेशा सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आई हैं. कभी हीरोइन नहीं बन पाईं.