27 NOV
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. उन्होंने कई सीरीज, फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं.
एक इंटरव्यू में सयानी ने इंटीमेसी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी सुनाया जहां उनके को-स्टार ने अपनी हरकत से उन्हें अनकंफर्टेबल किया.
सयानी ने बताया कैसे एक दफा डायरेक्टर के सीन कट कहने के बावजूद को-स्टार उन्हें किस करता रहा. ये सब उनके लिए काफी असहज था.
इंटीमेट सीन्स करने के दौरान फेस किए जाने वाले चैलेंज पर सयानी ने बात की. साथ ही इंटीमेसी कॉर्डिनेटर्स को लेकर भी अपनी राय रखी.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं इंटीमेसी पर किताब लिख सकती हूं. खुशी है कि इंडिया में अब इंटीमेसी कॉर्डिनेटर प्रोफेशन बन चुका है.
इंटीमेट सीन्स करने सबसे आसान होते हैं क्योंकि ये टेक्निकल होते हैं. लेकिन कई लोग इसका फायदा भी उठाते हैं.
मैं खुद एक ऐसी सिचुएशन में रही थी जहां एक्टर कट बोलने के बाद भी मुझे किस करता रहा. ऐसे में आप बहुत अनकंफर्टेबल हो जाते हो. ऐसा बिहेवियर अशोभनीय है.
सयानी ने सीरीज फोर मोर शॉट्स के गोवा में फिल्माए आउटडोर शूट का जिक्र कर कहा- मुझे छोटी ड्रेस पहनकर बीच पर लेटना था.
मेरे सामने करीबन 70 आदमी खड़े थे. सेट पर एक भी शख्स ऐसा नहीं था जो मुझे शॉल दे. कोई मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ था. एक्टर्स की सेफ्टी बड़ी चिंता है.
सयानी ने 2012 में फिल्म सेकंड मैरिज से डेब्यू किया था. फिल्म 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' से उन्हें पहचान मिली. वो कई सीरीज, फिल्मों में नजर आई हैं.