'बोल्ड एक्टर' का मिला टैग, परेशान हुई एक्ट्रेस, बोली- लोगों का नजरिया खराब...

11 Nov 2024

Credit: Sayani Gupta

फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में सयानी गुप्ता और प्रतीक बब्बर बिजी चल रहे हैं. 

गुस्से में आईं सयानी

हाल ही में एक इंटरव्यू में सयानी गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें 'बोल्ड एक्टर' का टैग दिया गया है और कई लोग उनके साथ काम करने में हिचकिचाते हैं. 

सयानी ने बताया- कई डायरेक्टर्स मुझे देखकर रूम से बाहर चले जाते हैं. मैंने एक महिला के साथ काम किया जो खुद डायरेक्टर रही हैं. 

"बोल्ड सीन को डायरेक्ट करने का जिम्मा उन्होंने मुझे दिया, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि ये कैसे होता है और किस तरह हैंडल करना पड़ता है."

"मेरे लिए भी कई बारी बोल्ड सीन करना कम्फर्टेबल नहीं होता है. डायरेक्टर्स के कई बार इनसिक्योरिटीज और बायसनेस भी सामने आते हैं जो मुझे हैंडल करने पड़ते हैं."

"कई बारी जब हम बोल्ड सीन दे रहे होते हैं तो डायरेक्टर्स के लिए वो स्थिति अजीब हो जाती है और हम एक्टर्स को कहना पड़ता है कि ठीक है, कोई बात नहीं."

"मैंने एक फिल्म में बोल्ड सीन दिया तो मुझे वैसे ही रोल्स मिलने लगे, ये सुनकर कि आप तो बोल्ड सीन देती हो. आपको दिक्कत नहीं. लेकिन ऐसा नहीं होता. मुझे और भी रोल्स करने हैं."