सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, कौन है हीरोइन? Photo

Photos: Social Media

18 Aug 2023

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर इंडिया में छाई हुई हैं. सीमा पर प्रोड्यूसर अमित जानी फिल्म बना रहे हैं.

मूवी का नाम है 'कराची टू नोएडा'. अमित जानी ने इंस्टा पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है.

अमित जानी ने फिल्म के पहले गाने 'चल पड़े हैं हम' की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. मूवी का पहला गाना 20 अगस्त 2023 को आउट होगा.

ये मूवी 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग होगा. फिल्म को भरत सिंह ने डायरेक्ट किया है. लिरिसिस्ट और प्रोड्यूसर अमित जानी हैं.

सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' को प्रीति सरोज ने गाया है. मूवी में काम करने वाली हीरोइन फरहीन फलक हैं. सपोर्टिंग आर्टिस्ट्स में मिशा नेगी, सुशांत राणा, अमन, संदेश शामिल हैं.

पोस्टर में सीमा हैदर बनी हीरोइन के तीन लुक्स को दिखाया गया है. कभी हिजाब तो कभी साड़ी में फरहीन नजर आती हैं.

इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये मूवी सचिन और सीमा की लव स्टोरी को दुनिया के सामने लाएगी. 

अमित जानी ने 'कराची टू नोएडा' के ऑडिशन का एक वीडियो शेयर किया था. जो काफी वायरल हुआ. क्लिप में सीमा-सचिन जैसे दिखने वाले दो एक्टर्स आपस में बात कर रहे थे.

जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ये फिल्म बनाई जा रही है. मूवी की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है.

पहले खबरें थीं कि सीमा इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी. पर ये सब अटकलें निकलीं. सीमा का रोल फरहीन फलक निभा रही हैं.

Read Next