15 Oct 2024
Credit: Seema Pahwa
वेतरन एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सीमा पाहवा आजकल थोड़ी परेशान चल रही हैं. सीमा ने फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि आजकल कोई टैलेंट को तवज्जो नहीं दे रहा है.
"फिल्म इंडस्ट्री में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स आ गए हैं. इन लोगों को काम मिल रहा है. इन्हें पूछा जा रहा है और हम लोगों को नहीं."
"हमें लग रहा है, हमें तो चले ही जाना चाहिए छोड़कर इस फील्ड को. इन्फ्लूएंसर्स, एक्टिंग की फील्ड में खुद को माहिर समझ रहे हैं."
"जिन एक्टर्स को सालों का एक्स्पीरियंस है, उनसे कहा जा रहा है कि इन्फ्लूएंसर्स के साथ हम काम करें. मैं इस चीज को नहीं अपनाती हूं और न ही बढ़ावा देती हूं."
"आपको फेम मिली है 20 रील्स बनाकर डालने से. मुझे यहां तक पहुंचने में 50 साल लग गए हैं. आप ये रील्स बनाकर मेरे साथ बराबरी करते हुए कैसे खड़े हो सकते हैं?"
"मैं कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से कहना चाहती हूं कि आप लोग हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते हो. ऑडियन्स भले ही इन रील्स को देख रही हो, लेकिन हमारी बराबरी ये लोग नहीं कर सकते हैं."
"प्रोड्यूसर्स कह रहे हैं कि ये एक फेमस चेहरा है, लोग इसको पसंद कर रहे हैं, चलो इसको फिल्म में ले लेते हैं. उनका ये करना बहुत गलत है हम एक्टर्स के साथ."