7 NOV
Credit: Instagram
सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में बॉयफ्रेंड का खुलासा किया था.
एक्स मंगेतर विक्रम आहूजा को सीमा डेट कर रही हैं. ये वही शख्स है जिससे सीमा की सोहेल संग भागने से पहले सगाई हुई थी.
सीमा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कि शो में बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने को लेकर वो थोड़ा डरी हुई थीं.
सीमा ने कहा- मैं थोड़ा परेशान थीं क्योंकि अभी हम बच्चे नहीं हैं. मेरे पार्टनर विक्रम और मेरे, दोनों के बच्चे हैं. हम जो करेंगे उसका असर कई लोगों पर पड़ेगा.
हमें अपने आसपास के सभी लोगों की फीलिंग्स और इमोशंस का ख्याल रखना पड़ेगा. अब ये सिर्फ हम दोनों के ही बारे में नहीं है.
सीमा ने कहा- मैं बस ये सुनिश्चित करना चाहती थी कि हम दोनों के बच्चे इससे सहमत हों और कंफर्टेबल महसूस करें.
इसी इंटरव्यू में सीमा ने बताया वो इन चीजों को लेकर थोड़ी अंधविश्वासी भी हैं. रिश्तों को संभालकर रखना चाहती हैं.
वो कहती हैं- जब आप रियलिटी शो पर होते हो, तो चीजें बदलती हैं. मेरी प्रोड्यूसर अनीशा बेग ने मुझसे पूछा, क्या ये (विक्रम संग अफेयर) मेरा सच है? मैं कहा- हां.
रियलिटी शो में होने की वजह से मुझे अपनी सच्चाई को शेयर करना पड़ा. मैं अंधविश्वासी थी क्योंकि मुझे पता है कि लोग हर चीजों पर टिप्पणी करते हैं.
आपकी पर्सनल लाइफ एक्सपोज होती है. लोग जजमेंट पास करते हैं. ये हैंडल करना मुश्किल होता है. बच्चों के रिएक्शन को लेकर पता था हैंडल कर लूंगी.
सीमा की सोहेल संग शादी 24 साल बाद टूटी थी. इस रिश्ते से उनके दो बेटे हैं. बच्चों की खातिर सीमा-सोहेल ने अच्छे रिलेशन मेंटेन किए हैं.