सोहेल से हुआ तलाक, नए बॉयफ्रेंड संग खुश हैं सीमा, बोलीं- उसके साथ भाई जैसा

2 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. सीमा को काफी वक्त से नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में देखा जा रहा है.

सीमा सजदेह ने कही ये बात

सीमा सजदेह ने शो के सीजन 3 में खुलासा किया है कि वो सोहेल से तलाक के बाद अपने बचपन के दोस्त को डेट कर रही हैं. अब उन्होंने अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में सीमा ने कहा, 'मैं इस रिश्ते को लेकर काफी प्राइवेट हूं. मुझे लगता है हमें नजर लग जाएगी. लेकिन मैं कुछ छुपाती भी नहीं हूं. मेरी कहानी आपको सीजन 4 में देखने मिलेगी.'

'असल में मेरी पूरी जिंदगी मैं उन्हें जानती आई हूं. मैं उनसे 13 साल की उम्र में मिली थी और हम एक ही बिल्डिंग में पले-बढ़े थे.  हम साथ बड़े हुए हैं. हमारे परिवार क्लोज हैं.'

सीमा ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड संग उतनी ही कम्फर्टेबल हैं जितनी अपने बहन-भाई संग हैं. वो बोलीं- 'मैं ये कैसे कहूं कि अजीब महसूस न हो?'

'(उनके साथ वक्त बिताना) मुझे वैसा ही लगता है जैसा अपने भाई के सह वक्त बिताने में लगता है. ये मैं बिना अजीब लगे कहना चाहती हूं. हमारा रिश्ता ऐसा नही है, लेकिन कम्फर्ट लेवल वैसा है.'

सीमा सजदेह के बॉयफ्रेंड का नाम विक्रम है. उन्होंने अपने नेटफ्लिक्स शो पर बताया था कि सोहेल खान संग भागकर शादी करने से 10 दिन पहले उनकी विक्रम से सगाई हुई थी.

सीमा सजदेह ने 1998 में सोहेल खान से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं- निर्वाण और योहान. 2022 में सीमा और सोहेल का तलाक हो गया था.