1 Jan
Credit: Seema Sajdeh
सलमान खान की एक्स भाभी सीमा सजदेह पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहीं. 'Fabulous Lives of Bollywood Wives' के तीसरे सीजन में इन्होंने सोहेल खान संग अपने तलाक पर बात की.
साथ ही फैन्स को दिखाया कि वो अपने बचपन के दोस्त विक्रम संग रिश्ते में भी हैं. शादी का पता नहीं, लेकिन अभी विक्रम के साथ उन्हें टाइम बिताना अच्छा लगता है.
सीमा और सोहेल के 2 बच्चे हैं- निर्वान और योहान. जब सोहेल संग इनका तलाक हुआ तो इसका बुरा असर दोनों बच्चों पर पड़ा. इसके बारे में सीमा ने एक इंटरव्यू में बात की.
सीमा ने जूम संग बातचीत में कहा- जब दो लोग अलग हो जाते हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है.
"उन्होंने इसके लिए नहीं कहा था. साथ ही, लोग उन्हें पीड़ितों की तरह महसूस कराते हैं, जैसे कि वे किसी ट्रैजिडी का शिकार हो गए हों."
"सच तो ये है कि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बड़ा होकर प्यार को अनुभव कर सके और समझ सके कि प्यार क्या होता है. किसी भी ट्रॉमैटिक शादी में रहने का असर बच्चों पर पड़ता है."
"बच्चों को हेल्दी वातावरण देना पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है और उस पेरेंट को उस समय पर सही माइंड स्पेस पर रहना बहुत जरूरी है."