बॉयफ्रेंड संग रहती हैं सोहेल खान की एक्स वाइफ! बच्चे परेशान, बोले- घर आ जाओ

23 OCT 2024

Credit: Instagram

सीमा सजदेह एक्स-हसबैंड सोहेल खान से तलाक के बाद बांद्रा से लोअर परेल शिफ्ट हो गई हैं. उन्हें लगा था ये सही फैसला होगा लेकिन ऐसा करने से उनके बच्चे उनसे दूर हो गए हैं. 

अकेली पड़ीं सीमा?

दरअसल सीमा अब मूव-ऑन कर चुकी हैं, वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं, और उनके साथ दूसरी जगह अपार्टमेंट लेकर शिफ्ट हो चुकी हैं, उनके साथ छोटा बेटा योहान भी है. 

महीप कपूर ने कहा कि मैंने उसे मना किया था ऐसा ना करे, निर्वान अमेरिका से वापस आ चुका है, वो रोड के उस पार ही रहते थे, तुम्हारे बच्चे यहां हैं. मुझे वहां से भागने का मतलब नहीं समझ आया.

वहीं शो बॉलीवुड वाइव्स के एक एपिसोड में निर्वान ने भी मां सीमा से कहा कि मुझे आपका बांद्रा से जाना सही नहीं लगा. हम पास में थे, आराम से मिल पाते थे. रोज आपको देख सकते थे.

इन बातों पर सफाई देते हुए सीमा ने कहा कि मुझे लगा था ये फैसला सही होगा, क्योंकि योहान के लिए यहां ज्यादा एक्टिविटीज है, लोग हैं. लेकिन जैसा मैंने सोचा था वैसे हुआ नहीं. 

मां की इन बातों पर रिएक्ट करते हुए निर्वान ने भी कहा कि मेरे और योहान के सारे दोस्त यहां हैं, हमारी जिंदगी बांद्रा में बीती है, और यहीं है. तो हम यहां आएंगे ही.

सीमा ने तलाक के बाद योहान के रिएक्शन पर भी बात की और कहा- मुझे नहीं लगा था योहान ऐसे रिएक्ट करेगा जैसा उसने किया है. निर्वान बोले आपका डिवोर्स पब्लिक में था. 

उसकी उतनी उम्र नहीं है कि वो समझे इन चाजों को, उसे तो पता भी नहीं कि तलाक होता क्या है. वो सब सीख रहा है. वो गूगल पर सर्च करता था, मैंने देखा है.

निर्वान ने सीमा से आगे कहा कि ये हमारे लिए मुश्किल है. हम इसी घर में बड़े हुए हैं. लेकिन हम आपसे मिल नहीं पाते. सीमा के पूछने पर कि अब क्या करना है, निर्वान कहते हैं- आप वापस आ जाओ.

सीमा सजदेह इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में धमाल मचा रही हैं. शो का ये तीसरा सीजन है, धर्मा प्रोडक्शन्स का ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.