सोहेल से तलाक के बाद सीमा को मिला दूसरा प्यार, बेटे को कैसे दी खबर?

7 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से फेम पाने वाली सीमा सजदेह अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को नया प्यार मिल गया है.

सीमा सजदेह ने कही ये बात

सीमा सजदेह ने अपने रियलिटी शो पर ही खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में नए शख्स की एंट्री हो गई है. ये कोई और नहीं बल्कि विक्रम आहूजा हैं, जिनसे एक वक्त पर सीमा की मंगनी हुई थी.

अपने नए इंटरव्यू में सीमा ने बताया है कि उन्होंने अपने बड़े बेटों निर्वान को अपनी जिंदगी में आए नए प्यार के बारे में कैसे बताया था.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी के बारे में सबसे कम्फर्टेबल बातचीत अपने बेटे से होती है, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे सामने सच ही रखेगा.'

'वो जानता है कि मैं उसे बहुत ऊपर रखती हूं और उसके ओपिनियन से मुझे फर्क पड़ता है. मेरे दोनों बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं. मैं जिंदगी में कभी कुछ ऐसा नहीं करूंगी, जो मेरे बच्चों को ठीक न लगे.' 

सीमा ने बताया कि विक्रम के बारे में उन्होंने निर्वान से कैसे बात की थी. वो बोलीं- वो बातचीत बहुत नेचुरल थी. योहान छोटा भाई होने के कारण निर्वान को बहुत मानता है.'

'निर्वान भी योहान के नजरिए से मुझे चीजें समझा सकता है और उसे भी मेरा नजरिया बता सकता है. मैंने बहुत छोटी उम्र में निर्वान को पाया था, तो हम एक तरह से बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हम एक दूसरे से कुछ नहीं छिपाते.'

सीमा सजदेह ने 1998 में सोहेल खान से भाग के शादी की थी. इससे पहले उनकी सगाई विक्रम आहूजा से हुई थी. अब सोहेल से तलाक के बाद सीमा और विक्रम दोबारा साथ आ गए हैं.