24 साल में टूटी शादी, खान परिवार संग तोड़ा रिश्ता, सीमा ने सोहेल को क्यों दिया तलाक? बोलीं- बेटे के लिए...

27 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने साल 1998 में फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह संग शादी की थी. लेकिन 24 साल बाद 2022 में दोनों  का तलाक हो गया था. 

तलाक पर क्या बोली थीं सीमा सजदेह

तलाक के बाद सीमा ने Shivani Pau के पॉडकास्ट में सोहेल संग अपने रिश्ते और तलाक की वजह बताई थी. 

सीमा ने बताया था कि 3 महीने की डेटिंग के बाद वो सोहेल संग भाग गई थीं. फिर 22 की उम्र में उन्होंने सोहेल संग शादी कर ली थी.

उस उम्र में अपने पति को दूसरी लड़की के साथ देखकर वो इनसिक्योर होती थीं. उनके ऊपर सोशल प्रेशर भी रहता था.

पॉडकास्ट में होस्ट ने सीमा से पूछा था कि कब उन्होंने सोहेल संग अलग होने का फैसला किया था?

इसपर सीमा सजदेह ने बताया था- ये बात किसी से छिपी नहीं थी कि मैं सोहेल से कुछ साल पहले ही अलग हो गई थी. हम साथ में नहीं रहते थे. लेकिन दुनिया को लगता था कि हम साथ में ही हैं. 

सीमा ने आगे कहा था- एक वक्त ऐसा आया था जब मुझे शादी और बेटे निर्वाण में किसी एक को चुनना था.

मेरा बेटा उस रास्ते पर जा रहा था, जिससे मैं बहुत डरती थी. एक दिन मुझे एहसास हुआ कि या तो मैं अपनी सारी एनर्जी अपनी शादी को बचाने में लगा दूं या फिर अपने बेटे पर. उस वक्त मैंने अपने बेटे को चुना. 

सीमा ने ये भी क्लियर किया था कि उन्होंने सोहेल की जिंदगी में किसी दूसरी महिला के होने की अफवाह की वजह से तलाक नहीं लिया था, बल्कि ये उनका अपना फैसला था. 

सीमा बोली थीं- 'तलाक के वक्त सिर्फ पेपर वर्क ही था, रिश्ता तो पहले ही खत्म हो गया था.' सीमा ने कहा था कि जब दो लोग रिश्ते में खुश नहीं होते, तो बच्चों पर असर पड़ता है. इसलिए उन्होंने तलाक का फैसला लिया.  

बता दें कि सोहेल और सीमा खान के 2 बेटे हैं. दोनों ही अपने बेटों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.