एक्सीडेंट में टूटी कलाई, लेकिन 3 महीने बाद सोहेल की Ex ने उठाया 10Kg वजन, कैसे?

13 NOV

Credit: Instagram

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह लाइमलाइट में हैं. सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' में वो नजर आईं.

सीमा की फिटनेस

शो में अपनी गर्ल गैंग संग उनकी मस्ती देखने लायक थी. सीमा ने अपने तलाक, बॉयफ्रेंड और बच्चों पर बात की थी.

सीमा ने अब इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे कलाई में चोट लगने के बाद वो अपने गोल को अचीव कर पाई हैं.

सीमा ने पोस्ट में लिखा- 3 महीने पहले मेरा बुरा एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें मेरी कलाई के टुकड़े हो गए थे.

मुझे कहा गया था मैं 6 महीने या 1 साल तक 2-4 किलो वेट नहीं उठा पाऊंगी, लेकिन आज मैंने 10 किलो के डंबल उठाए.

ये बताने का मतलब ये है कि आपको जिंदगी में कुछ भी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता.

बस इसे अचीव करने के लिए कड़ी मेहतन और दृढ़ता जरूरी है. बिना इसके कुछ मुमकिन नहीं है. ये सब बस दिमाग में है.

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. उन्होंने सीमा को बहादुर बताया है. उनके डेडिकेशन के साथ फिटनेस को लेकर उनके पैशन को सराहा है.

जो वीडियो सीमा ने शेयर किया है इसमें वो र्कआउट करती दिख रही हैं. उन्होंने कलाई में लगी चोट के निशान भी दिखाए हैं.

सीमा दो बच्चों की मां हैं. लेकिन उन्हें देखकर इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने खुद को मेंटेन किया है.