28 OCT
Credit: Instagram
एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों अपनी रियलिटी सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' को लेकर चर्चा में बनी हैं.
शो में सीमा ने खुलासा किया कि सोहेल खान संग तलाक के बाद वो लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. सीमा ने बताया कि वो अपने एक्स मंगेतर विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं.
लेकिन डेटिंग के खुलासे के बाद सीमा सजदेह को प्यार भी मिला और ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. अब न्यूज एजेंसी संग बातचीत में सीम ने बताया कि वो कैसे ट्रोल्स से डील करती हैं.
सीमा ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत प्यार मिला है. मैंने लोगों का फीडबैक पढ़ती हूं.
ईमानदारी से बताऊं तो जब निगेटिव कमेंट्स या मैसेज आते हैं तो मैं सिर्फ डिलीट...डिलीट...डिलीट कर देती हूं.
लेकिन सच कहूं तो लोग मेरे लिए काफी काइंड रहे हैं. मुझे एक भी निगेटिव कमेंट याद नहीं है.
मुझे बहुत प्यार मिल रहा है. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. मैंने अभी बहुत से कमेंट्स देखें ही नहीं हैं.
लेकिन मैं जब भी कोई मैसेज या कमेंट देखती हूं तो मुझे सिर्फ प्यार ही दिखता है. लोगों का प्यार देखकर मैं अभी भी खुद से पूछती हूं कि मैंने ऐसा क्या किया है?
सीमा सजदेह और सोहेल खान की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन 24 साल बाद 2022 में कपल अलग हो गया था.
सीमा और सोहेल के दो बच्चे हैं योहान और निर्वान, जिनकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं.
लेकिन पर्सनल लाइफ में सीमा आगे बढ़ चुकी हैं. वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. फैंस को अब उनकी दूसरी शादी का इंतजार है.