27 OCT
Credit: Social Media
सीमा सजदेह ने एक्टर सोहेल खान से 1988 में शादी रचाई थी, लेकिन 24 साल बाद 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
सीमा सजदेह ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि सोहेल खान संग तलाक के बाद वो इमोशनली कितनी ज्यादा टूट गई थीं. उनके लिए मूव ऑन करना और बच्चों से दूर होना कितना मुश्किल था.
न्यूज 18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सीमा ने कहा- मूव ऑन करने के लिए एक स्टेप लेना भी बहुत बड़ा स्टेप होता है, क्योंकि इससे सिर्फ आप अकेले जुड़े नहीं होते.
सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं. एक निर्वान और दूसरा योहान. सीमा ने बताया कि सोहेल खान से अलग होने के बाद वो छोटे बेटे योहान को लेकर बांद्रा में अपना घर छोड़कर मुंबई के वर्ली में शिफ्ट हो गई थीं.
सीमा का इस तरह मूव ऑन करना उनके साथ उनके दोनों बेटों के लिए भी मुश्किल था.
'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में सीमा के बड़े बेटे निर्वान ने बताया कि पेरेंट्स के तलाक का उनके छोटे भाई योहान पर काफी खराब असर हुआ था.
इंटरव्यू में सीमा से पूछा गया कि क्या अब उन्हें अपने फैसले पर गिल्ट होता है? इसपर सीमा बोलीं- हां, बिल्कुल...किसी भी मां के लिए उसके बच्चे सबसे ऊपर होते हैं. मेरे बच्चे हमेशा मेरी प्रायोरिटी रहे हैं.
सीमा बोलीं- मैं बच्चों से हर मुद्दे पर बात करती हूं और उनके साथ काफी ईमानदार रहती हूं.
जहां तक एक मां होने के तौर पर गिल्ट की बात है तो हां एक मां के मन में हमेशा गिल्ट रहता है. मैं अपनी फैमिली को अलग नहीं करना चाहती थी.
कोई भी तलाक लेने के लिए शादी नहीं करता है. आप परिवार के साथ रहना चाहते हो. लेकिन लाइफ में कुछ चीजें हो जाती हैं.