खान परिवार के लाडले से लिया तलाक, तोड़े सारे रिश्ते-नाते? बोली- 24 साल बाद...

20 Oct 2024

Credit: Seema Sajdeh

सोहेल खान ने सीमा सजदेह से शादी के 24 साल बाद तलाक ले लिया है. मीडिया में जैसे ही ये खबर आई तो हर ओर इसकी चर्चा होने लगी थी. 

सीमा ने की सोहेल संग तलाक पर बात

सीमा और सोहेल के सामने तलाक के बाद एक चैलेंज था. वो था बेटे को इसके बारे में बताने का. क्योंकि सोहेल के बच्चों पर इसका असर पड़ने वाला था. 

सीमा ने कहा- मैं जैसे की 'फैब्यूलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. हमारा शो स्क्रिप्टेड नहीं है. हमें नहीं पता था कि किस तरह की बात हम लोगों की अचानक होने लगेगी.

"मुझे पता था कि जो हुआ है, उसके बारे में हमें कभी तो बात करनी ही होगी. लेकिन ये नहीं पता था कि कैमरा रोल हो रहा होगा, तब इसके बारे में हम निरवान से बात करेंगे."

"घर के बाहर की नेमप्लेट से जब 'खान' सरनेम हटा तो निरवान को बुरा लगा. मेरी मम्मी मुझे हमेशा बोलती हैं कि तुम कुछ भी बोल रहे हो, पर बच्चों से कभी झूठ मत बोलना. मैं अपनी लाइफ में किसी को भी नीचा नहीं दिखाना चाहती, न ही बेइज्जत करना चाहती हूं."

"मैं हमेशा जो हूं, वही रही हूं. मेरे बेटे के साथ जो तलाक पर बातचीत हुई वो प्लान्ड नहीं थी. जो हुआ ऑर्गैनिकली हुआ. मुझे नहीं पता था कि वो खुद इसके बारे में बात करने लगेगा."

"पर मुझे लगता है कि जो भी बात हुई, वो उसको भी समझ आई. और वो कम्फर्टेबल था. जिस तरह से मैंने उसके सामने अपनी बात रखी, वो मेरे लिए रिलीफ था."