27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/गेटी इमेज/एपी
एक्टर और सिंगर सेलिना गोमेज अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. सेलिना को हाल ही में हुए SAG अवॉर्ड 2025 में देखा गया था.
इवेंट में सेलिना गोमेज कस्टम नेवी सेलिन ड्रेस पहने पहुंची थीं. उनकी ड्रेस के साथ-साथ उनके बोल्ड रेड लिप्स पर भी सभी का ध्यान गया. ये ड्रेस उनके फिगर को परफेक्टली हग कर रही थी.
सेलिना के बाल शॉर्ट बॉब कट में कटे हुए थे, जिसे देखकर यूजर्स को डिज्नी प्रिंसेस स्नो व्हाइट की याद आ गई. तारीफों के बीच यूजर्स ने ध्यान दिया कि सेलिना पतली हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर सेलिना गोमेज के फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं. इसमें उनके वजन की तुलना पिछले साल से हो रही है. एक साल में सेलिना एकदम बदल गई हैं.
बीते साल SAG अवॉर्ड में सेलिना शिमरी व्हाइट वर्साचे ब्राइडल गाउन पहने पहुंची थीं. उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. अपने बढ़े वजन के चलते एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा था.
हालांकि अब जब सेलिना गोमेज वापस से दुबली-पतली हो गई हैं तो उनपर सर्जरी करवाने और वजन घटाने के लिए Ozempic लेने के आरोप लग रहे हैं.
हालांकि फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि सेलिना दोनों तरह से अच्छी हैं. उनके दोनों लुक्स सुंदर हैं.
SAG अवॉर्ड 2025 में सेलिना के शो 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' को अपना पहला अवॉर्ड मिला. अभी तक इस शो के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं.