12 DEC
Credit: Instagram
पॉपुलर सिंगर और सॉन्ग राइटर सेलेना गोमेज ने फैंस संग खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको संग सगाई कर ली है.
गुरुवार को एंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर कर सिंगर ने फैंस संग ये गुडन्यूज साझा की. सेलेना अपनी बिग डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
एक फोटो में वो मंगेतर बेनी संग कोजी होती दिखी हैं. फैंस ने कपल को लाइफ का न्यू चैप्टर शुरू करने पर बधाई दी है. उनकी जोड़ी को हिट कहा है.
सेलेना और बेनी जून 2023 से साथ हैं. उन्होंने दिसंबर में अपना रिश्ता कंफर्म किया था. कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लविंग मोमेंट्स को शेयर करता रहा है.
सगाई की फोटोज शेयर कर सेलेना ने बताया कि उनका और बेनी का रिश्ता अब हमेशा के लिए एक हो गया है. जवाब देते हुए कमेंट में बेनी ने लिखा- हे वेट... ये मेरी पत्नी है.
सिंगर के ओवल कट डायमंड रिंग की तारीफ लोग कर रहे हैं. ये रिंग सेलेना को बेनी ने उनके एक कोजी पिकनिक के दौरान दी थी.
बेनी अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सॉन्ग राइटर हैं. 6 साल की उम्र में उन्होंने गाना रिकॉर्ड किया था. गर्लफ्रेंड सेलेना के लिए भी वो गाने लिख चुके हैं.
बेनी से पहले सेलेना का रिलेशन निक जोनस, चार्ली पुट, टेलर लौटनर, जस्टिन बीबर संग रहा. जस्टिन संग उनका अफेयर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा.