10 सितंबर 2024
Credit: AP
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 109 अरब रुपये की संपत्ति रखने वालीं सेलेना कभी नेचुरली मां नहीं बन सकतीं.
Credit: AP
वैनिटी फेयर के साथ एक इंटरव्यू में सेलेना ने बताया कि उनकी प्रेगनेंसी खुद उनके और बच्चे के लिए एक खतरा होगी. इसलिए वो मां नहीं बन सकतीं.
Credit: AP
'मैंने कभी ये बताया नहीं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपना बच्चा कैरी नहीं कर सकती' सेलेना ने कहा. उन्हें जबसे ये बात पता चली है वो इसे लेकर बहुत दुखी रहती हैं.
Credit: Getty
32 साल की सेलेना ने ये तो नहीं बताया कि उन्हें असल में क्या मेडिकल समस्या है, लेकिन 2015 में ल्यूपस होने को लेकर उन्होंने पब्लिकली बात की थी.
Credit: Getty
ल्यूपस वो बीमारी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही टिशू और ऑर्गन्स को अटैक करने लगता है.
Credit: Getty
एक साल बाद सेलेना को एंग्जायटी और डिप्रेशन होने का पता चला था जो ल्यूपस और उसकी दवाईयों की वजह से भी हो जाता है.
Credit: Getty
2017 में सेलेना का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और 2020 में उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर भी हुआ. उन्हें आवाजें सुनाई देने लगीं और सुसाइड के खयाल आने लगे.
Credit: Reuters
2022 में सेलेना ने बताया था कि बाइपोलर डिसऑर्डर के लिए वो दो दवाईयां ले रही हैं, जो शायद उन्हें सेफ प्रेगनेंसी के लायक न छोड़ें.
Credit: Selena Gomez Official
सेलेना अब एडॉप्शन या सरोगेसी से मां बनने के लिए ओपन हैं क्योंकि उनकी अपनी मां भी अडॉप्टेड थीं. उनके लिए ये दोनों बहुत बड़े चांस हैं.
Credit: Selena Gomez Official
सेलेना ने इमोशनल होकर कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि जो महिलाएं मां बनने के लिए मरी जा रही हैं उनके पास ये दो रास्ते हैं क्योंकि मैं भी उन्हीं में से एक हूं.'
Credit: Selena Gomez Official