सिंगर शान का डुप्लीकेट? नहीं नहीं... ये है उनका बेटा, इतना बड़ा हो गया

8 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक शान आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं. अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो अपने बड़े बेटे माही के साथ दिख रहे हैं.

शान का बेटा हो गया बड़ा

वीडियो में शान और माही को एक रेडियो इवेंट में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. बाप-बेटे की जोड़ी अपनी मधुर आवाज से रंग जमा रही है. 

शान और माही इस वीडियो में लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार के फेमस गाने 'मेरे सामने वाली खिड़की' में गा रहे हैं. दोनों की जुगलबंदी काफी बढ़िया है.

देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शान के फैंस माही को देखकर बेहद खुश हैं. फैंस का कहना है कि माही अपने पिता शान का यंग वर्जन दिखते हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'उनकी स्माइल बिल्कुल अपने पिता जैसी है.' दूसरे ने लिखा, 'उनकी आवाज अपने पिता जैसी है, उम्र के साथ वो और बढ़िया गाएंगे.'

बहुत से यूजर्स का कहना है कि शान और माही पिता बेटे कम और भाई ज्यादा लगते हैं. दोनों की बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन भी एक जैसे हैं. ऐसे में कुछ को ये धोखा हो रहा है कि माही, शान के डुप्लीकेट हैं.

वैसे माही भी अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने 'सॉरी' गाना गाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में वो नजर आए हैं. 

सिंगर शान ने साल 2003 में राधिका मुखर्जी से शादी की थी. उनके दो बेटे हैं- माही और सोहम है. शान को अपने गानों 'चांद सिफारिश' संग अन्य के लिए खूब प्यार मिला है.