27 MAY 2024
Credit: Instagram
शबाना आजमी जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं, उन्होंने फरहान अख्तर और जोया अख्तर को अपने बच्चों जैसा प्यार दिया है.
एक्ट्रेस बताती हैं कि जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी उनकी दोस्त जैसी ही हैं, वो सभी एक फैमिली हैं.
इतना ही नहीं जब उनकी शादी हुई थी तब हनी ने ही फरहान और जोया से उनकी बॉन्डिंग कराई थी. वो कभी उनकी सौतेली मां नहीं बनी.
जूम को दिए इंटरव्यू में शबाना ने कहा- ये सब हनी की उदारता की वजह से हुआ. ये पॉसिबल नहीं हो पाता अगर हनी अपने बच्चों को मुझसे शेयर करना नहीं चाहती तो.
उन्होंने ये तब से किया जब जोया और फरहान बच्चे थे. बच्चों को ये अपनी मां से ही मिला, उन्हें पता चला कि मैं कोई फेयरी टेल वाली सौतेली मां नहीं.
शाबाना बोलीं- इससे सब आसान हो गया. मैंने कभी बच्चों पर खुद को पुश नहीं किया. ये बॉन्ड नैचुरली ही डेवलप हुआ. हम सब एक फैमिली हैं.
हमारा बहुत प्यारा रिश्ता है. इसका बहुत सारा क्रेडिट मैं हनी को ही दूंगी, लेकिन बच्चों, जावेद और मुझे भी दूंगी. हमने खुद को पानी की तरह बहने दिया.
पति के तलाक पर बात करते हुए शबाना ने कहा- डिवोर्स हमेशा दर्दनाक होता है. ये बात मैं जानती हूं. लोग बहुत जल्दी जज कर लेते हैं.
जावेद अख्तर की हनी ईरानी से 1972 में शादी हुई थी, इसके बाद 1985 में तलाक हो गया था. कपल के दो बच्चे हुए फरहान और जोया. इसके बाद राइटर ने शबानी से 1984 में शादी की.