11 DEC 2024
Credit: Instagram
दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी फायर फिल्म पर सेम-सेक्स लव स्टोरी दिखाने पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास कपल के तौर पर थे.
शबाना और नंदिता ने इंटीमेट सीन्स भी दिए थे, जिस पर खूब बवाल मचा था. इस पर शबाना ने बात की और बताया कि उन सीन्स को शूट करना कितना अजीब और मुश्किल था.
शबाना बोलीं- जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे बहुत पसंद आई क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानती थी कि ये ऐसी चीज है जिसके बारे में भारतीय खुलकर बात नहीं करते.
वे हमेशा इसे दबा कर रखते हैं. 'क्या मैं ये कर सकता हूं?' से ज्यादा, ये सवाल मुझे परेशान कर रहा था कि 'क्या मुझे ये करना चाहिए?'
इसलिए मैं सिर्फ यही सोच रही थी कि 'अगर ये फिल्म रिलीज हो गई तो क्या होगा'. फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं हर भारतीय को एक समान नहीं मान सकता.
वो सभी एक जैसे नहीं हैं. उनमें से कुछ को ये पसंद आ सकती है, बाती लोग चिंता जता सकते हैं या इससे परेशान हो सकते हैं. लेकिन, कम से कम फिल्म सवाल उठाने का मौका तो देगी.
मैंने जब जावेद से पूछा तो उन्होंने तुरंत हां कहा फिर समझाया कि इसपर कंट्रोवर्सी तो होगी ही. लेकिन आपको तय करना होगा कि आप इसे डिफेंड कर पाएंगे या नहीं.
फिल्म के इंटीमेट सीन्स पर बात करते हुए शबाना ने आगे कहा कि वो बहुत मुश्किल थे. मैं नंदिता को तब जानती भी नहीं थी.
शबाना बोलीं-शूटिंग के पहले दिन दीपा ने हमें लव-मेकिंग सीन की रिहर्सल करने को कहा. नंदिता और मैं दोनों ही ऐसे सीन करने के आदी नहीं थे.
इसलिए रिहर्सल करते समय नंदिता ने अपनी उंगली मेरे होठों पर रखी और ये रोमांटिक नहीं लग रहा था. तो दीपा चिल्लाई, 'मैंने तुम्हें उसके दांत साफ करने के लिए नहीं कहा था.'
हम दोनों के लिए ऐसे सीन शूट करना बहुत अजीब था. लेकिन दीपा ने ये जरूर देखा कि वहां हम दोनों, उनके और कैमरामैन के अलावा ज्यादा लोग न हों. बहुत सेफ माहौल था.