17 JUNE
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज चंदू चैम्पियन धूम मचा रही है. फिल्म को फैंस समेत सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
शबाना आजमी ने भी फिल्म देखी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कार्तिक की तारीफों के पुल बांधे. फोटो में एक्ट्रेस कार्तिक को किस करती दिखीं.
शबाना ने लिखा- मैं कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन से बहुत प्रभावित हुई और मुझे कार्तिक आर्यन का किरदार बहुत पसंद आया.
उन्होंने इसे लगभग एक बच्चे की तरह दृढ़ संकल्प के साथ निभाया और एक बेहद आकर्षक मुस्कान के साथ इसे अहंकार के रूप में पेश करने से रोका.
कोच के रूप में विजय राज बहुत प्रभावी हैं. ये एक वास्तविक जीवन की कहानी है और मैं कबीर को सलाम करती हूं कि उन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया ताकि वो इसे अपने परिवार के साथ देख सकें.
शबाना के इस एप्रिसिएशन पोस्ट को कार्तिक ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- मुझे मेरी ईदी मिल गयी.
कार्तिक शबाना की तारीफ से बेहद खुश हुए, उन्होंने एक्ट्रेस के शब्दों को रिपोस्ट करते हुए लिखा- आपके हर एक शब्द मुझे मेडल जैसे फील हो रहे हैं.
चंदू चैम्पियन की सक्सेस और कार्तिक को बेस्ट एक्टिंग के लिए लगातार मिलती तारीफें देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं.
चंदू चैम्पियन मुरलीकांत पेटकर की रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म है, जिन्होंने भारत का पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.