'मलाल नहीं मुझे कि मां नहीं बन सकी', शबाना ने बताया कैसी है बच्चों के ब‍िना जिंदगी

25 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की थी. लेकिन वो कभी मां नहीं बन सकीं. शबाना ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत पछतावा नहीं है. 

मां न बन पाने पर बोलीं शबाना

शबाना आजमी अपनी लाइफ और संगीतकार-लेखक जावेद अख्तर के साथ शादी को लेकर काफी खुलकर बात करती रही हैं. 

1984 में जब उन्होंने जावेद से शादी की, तब उनका अपनी पहली पत्नी, हनी ईरानी से तलाक नहीं हुआ था. जावेद के दो बच्चे भी हो चुके थे- फरहान और जोया.

शबाना ने अपने खुद के बच्चे न होने को लेकर, सिमी ग्रेवाल के साथ पुरानी बातचीत में कहा था कि इससे काम और शादी के लिए उनकी सोच बदली. 

उन्होंने कहा, 'बच्चे नहीं होने ने, एक तरह से, कई चॉइस आसान हो गईं. क्योंकि अब मैं हर चीज को अपना ज्यादा वक्त दे सकती थी क्योंकि मां बनना बहुत डिमांडिंग होता है.'

'एक बार जब मुझे एहसास हो गया कि मैं मां नहीं बन सकती, तो मैंने इस बात को हावी होकर मुझे उदास नहीं करने दिया. मैं खुद को वहां से आगे लेकर आई.'

शबाना ने कहा था कि इसके बाद वो हर उस चीज के लिए शुक्रगुजार रहने लगीं, जो उन्हें करने का मौका मिला. शबाना, बच्चे अडॉप्ट भी नहीं करना चाहती थीं. 

हालांकि, अब जावेद की पहली शादी से हुए बच्चों, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की शबाना के साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. 

4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं शबाना आजमी अब जल्द ही 'बन टिक्की' फिल्म में नजर आएंगी. उनके साथ जीनत अमान और अभय देओल भी होंगे.