जब शबाना आजमी को पता चला नहीं बन सकती कभी मां, बोलीं- टूट गई उस दिन...

18 Sept 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी 18 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. खास मौके पर उन्होंने लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.

मां ना बन पाने पर बोलीं शबाना 

इस दौरान उन्होंने मां ना बनने पर भी दिल की बात कही. शबाना ने बताया कि शादी के बाद जब उन्हें पता चला कि वो कभी मां नहीं बन सकती, तो उनके लिए खुद को संभालना मुश्किल था.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए इस बात को मानना बहुत मुश्किल था कि मैं कभी मां नहीं बन सकती.'

'जब एक औरत मां नहीं बन पाती, तो ये समाज उसे अधूरा महसूस कराता है. ऐसे में आपको इससे बाहर निकलने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ती है.'

'महिलाएं अकसर अपनी कीमत का अंदाजा रिश्तों से लगाती हैं, लेकिन एक पुरुष ऐसा नहीं कर सकता. पुरुष के लिए काम और करियर उनकी खुशी है.'

'मुझे लगता है कि महिलाओं को भी काम में अपनी खुशी ढूंढनी चाहिए. महिलाओं को अपने लिए ऐसा कुछ करना चाहिए, जिससे उन्हें उनके पार्टनर से सम्मान मिले.'

शबाना आजमी भले ही मां नहीं बन सकीं, लेकिन अब उन्होंने अपने काम में अपनी खुशी ढूंढ ली है. शबाना ने 1984 में लेखक-गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी.