बेटे की फिल्म में शबाना का लीड रोल, मगर इस एक्ट्रेस को चाहती थीं निकलवाना, खुद माना

18 Feb 2025

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत जल्द एक नई वेब सीरीज आने वाली है. नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डब्बा कार्टेल' बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. 

नेटफ्लिक्स सीरीज 'डब्बा कार्टेल'

Credit: Instagram/ @Netflix India

हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जहां इसकी पूरी कास्ट ने मीडिया से बातचीत की है. इवेंट के दौरान लेजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सीरीज से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

शबाना ने बताया कि उन्होंने सीरीज में एक्ट्रेस ज्योतिका की कास्टिंग नहीं होने की खूब कोशिश की थी. उन्होंने मेकर्स से कई बार रिक्वेस्ट की कि वो ज्योतिका के बदले किसी और को कास्ट करें.

लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी. हालांकि उन्हें बाद में अपनी गलती महसूस हुई. शबाना आजमी ने कहा, 'मैंने सीरीज से दो लड़कियों को हटाने की बात कही थी. उसमें से एक ज्योतिका भी थी.'

'ज्योतिका को इसके बारे में नहीं पता है लेकिन मैं कहती रही कि ये नहीं, उसको लो. लेकिन मेकर्स ने मुझे कहा कि आपको जो करना है आप कर लो लेकिन हम उन्हें नहीं रिप्लेस करेंगे.'

शबाना ने आगे कहा, 'लेकिन मैं अब बहुत खुश हूं कि वो इसका हिस्सा है. वो मेरी गलती थी. अगर ये लोग आपको मेरे कहने पर निकाल देते तो शायद मेरा आपके साथ काम करने का मौका चला जाता.'

Credit: Instagram/ @Netflix India

शबाना आजमी की सीरीज की कहानी ड्रग्स के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसकी कुछ महिलाएं टिफिन सर्विस के जरिए तस्करी करती नजर आती हैं. सीरीज को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है.

'डब्बा कार्टेल' सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज में शबाना आजमी और ज्योतिका के अलावा शालिनी पांडे, गजराज राव, साई तमहंकर, अंजली आनंद जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.