शबाना संग जावेद अख्तर की दूसरी शादी से टूट गई थीं पहली पत्नी, पर आज भी कायम है रिश्ता

3 July 2024

Credit: Social Media

शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. उस समय जावेद अख्तर की पहले से ही हनी ईरानी संग शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी थे.

बच्चों संग कैसा शबाना का रिश्ता?

हालांकि, फिर जावेद अख्तर पहली पत्नी से अलग हो गए थे. लेकिन शबाना संग जावेद अख्तर की शादी से हनी का दिल टूट गया था. 

अब अरबाज खान के शो The Invincibles में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हनी ईरानी संग अपने रिश्ते, फरहान और जोया अख्सर संग अपनी बॉन्डिंग पर भी खुलकर बात की है. 

हनी ईरानी संग अपने बॉन्ड पर शबाना आजमी बोलीं- इसमें हम तीनों ( जावेद, हनी और मुझे) को क्रेडिट जाता है. हमने ये तय किया था कि हमारे बीच कड़वाहट नहीं होनी चाहिए.

हां, शुरुआत में हनी को रिजेक्टेड फील हुआ था. उन्हें दुख पहुंचा था. मगर जब इस तरह का सेपरेशन होता है, तो लोग दुनियाभर की बातें करते हैं.

उस टाइम पर आप ये चाहते हैं कि अपने आप को सेव करें. लेकिन उस वक्त मैंने तय किया कि मैं कुछ नहीं बोलूंगी और फिर ये अपने आप खत्म हो जाएगा. 

मेरा ये फैसला नहीं आता, अगर जावेद ने मुझे सपोर्ट नहीं किया होता तो. उस वक्त बच्चे (फरहान और जोया) काफी यंग थे और वो बड़े हो रहे थे तब वो मेरे दोस्त बन गए. 

आज मुझे ऐसा लगता है कि अपने पिता से ज्यादा वो मेरे साथ कंफर्टेबल होते हैं. खासकर जब वो उनसे गुस्सा होते हैं तो वो मुझसे आकर बात करते हैं. 

शबाना आजमी ने ये भी बताया कि जावेद अख्तर की पहली पत्नी ने अपने बच्चों को कभी भी उनसे मिलने से नहीं रोका. 

शबाना बोलीं- बच्चों के साथ मेरा बहुत खूबसूरत रिश्ता है और इसका क्रेडिट हनी को ही जाता है.

बच्चे उस वक्त छोटे थे. हनी चाहतीं तो वो उन्हें दूर कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया, बल्कि उन्होंने बच्चों को हमारे साथ रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

शबाना आगे बोलीं- हनी के साथ हमारा काफी खूबसूरत रिश्ता है. हनी को भी ये कॉन्फिडेंस है कि अगर कभी उन्हें आधी रात को जावेद अख्तर की मदद और सलाह की जरूरत पड़ेगी तो वो उन्हें कभी भी कॉल कर सकती हैं.